कीटनाशक दवा को पानी समझ कर पी गया युवक, अस्पताल में तोड़ा दम

Update: 2025-12-01 11:22 GMT

  भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के तख्तपुरा गांव के एक युवक की कीटनाशक दवा को पानी समझ कर पीने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

तख्तपुरा निवासी सीता गुर्जर ने पारोली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया किउसका बेटा ईश्वर 23 पुत्र नारायण गुर्जर 30 नवंबर की शाम चार बजे कीटनाशक दवा को पानी समझ कर पी गया। इसके चलते ईश्वर की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News