ट्रेन से पैर कटने के बाद ब्रिज से नीचे गिरा युवक, उदयपुर रैफर

Update: 2024-05-18 14:29 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ इलाके में ऊंली नदी रेलवे ब्रिज पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया। हादसे के बाद युवक ब्रिज से नीचे गिर गया, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया।

मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि छोटी बिजौलियां निवासी मनोज 35 पुत्र हीरालाल रैगर अभी अपने ससुराल धोरेला में बच्चों सहित रह रहा है, जो नशा करता है। मनोज धोरेला के नजदीक ही ऊंली नदी रेलवे ब्रिज पर चला गया। इसी दौरान जमुना ब्रिज-रतलाम ट्रेन आ गई। मनोज का पैर रेलवे किलोमीटर 184 पर ट्रैक में फंस गया, जिससे उसका पैर कट गया। हादसे के चलते मनोज इस ब्रिज से नीचे जा गिरा। इस ट्रेन के गुजरने के बाद वहां से गुजर रही मालगाडी के लोको पायलेट ने ट्रैक पर कटा पैर देखा तो उसको घटना की जानकारी हुई। इसके बाद स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। 

Similar News