रक्तदान शिविर सम्पन्न
रक्तदान शिविर सम्पन्न-
बदनोर के पाटन गाँव में शहीद गिरधरसिंह की पुण्य स्मृति में रविवार को सेवा भारती एवँ ग्रामवासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए शिविर मैं समस्त कार्यकर्ता ने बताया कि शिविर के प्रारम्भ में शहीद गिरधर सिंह की प्रतिमा पर पाटन महंत रामकृष्णदास जी त्यागी,संघ के जिला कार्यवाह कमल किशोर एवं ग्रामवासियों ने माल्यार्पण किया।शिविर में केशव ब्लड बैंक देवली की टीम ने 53 यूनिट रक्त संग्रह किया।पाटन में द्वितीय रक्तदान शिविर में पाटन,रामपुरा,ओझियाना,बरसनी अक्षय गढ़ गरिया खेड़ा एवँ स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शिविर में 53 यूनिट डोनेट हुआ इस अवसर पर महावीर सेन,भेरूसिंह भाटी .... युवराज सिंह महावीर पांचाल नवरतमल शर्मा.. जगपाल सिंह महेंद्र सिंह टप्पू सिंह महेंद्र शर्मा भवानी सिंह भक्ति प्रसाद शर्मा मोहित सेन. अभिषेक जायसवाल अभिषेक शर्मा शिवराज भील वह समस्त कार्यकर्ता .उपस्थित थे
32वीं बार किया रक्तदान रक्तदान शिविर में संघ के जिला कार्यवाह बरसनी निवासी कमल किशोर ने 32वीं बार रक्तदान किया।कमल किशोर पेशे से अध्यापक है और रक्तदान के प्रति गहरी रुचि रखते है। उन्होंने बताया कि वे प्रति 4 माह में रक्तदान करते है।आसीन्द क्षेत्र में रक्तदान के प्रति भ्रांतियां होने के कारण इस क्षेत्र में रक्तदान शिविर भी कम होते थे। सेवा भारती के प्रयासों से अब तक आसीन्द ,ब्दनोर क्षेत्र में 29 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर हजारों नये रक्तदाता तैयार हुए है।
1971 में शहीद हुए थे गिरधर सिंह
उल्लेखनीय है कि 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान पाटन गाँव के सैनिक गिरधर सिंह शहीद हुए थे ,शहादत से मात्र 6 माह पूर्व इनकी सेना में जॉइनिंग हुई थी।उस समय इनके दो पुत्र थे जिनमे बड़ा पुत्र डेढ़ वर्ष व् छोटा पुत्र मात्र 10 दिन का था। 8 दिसंबर को इनकी शहादत हुई एवं 16 दिसंबर को पकिस्तान के 93000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण के साथ ही भारत की विजय हुई।