ब्यावर में घी से भरे टैंकर लगी भीषण आग
ब्यावर शहर के अजमेर रोड सदर थाने के सामने एक घी से भरे टैंकर को स्टार्ट करने के दौरान टैंकर की बैटरी धमाके के साथ फट गई। धमाके से टैंकर में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कूदने से टैंकर चालक घायल हो गया। कुछ ही देर में टैंकर आग का गोला बन गया और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगीं। धमाके के साथ आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग बढ़ती देख श्रीसीमेंट से भी दमकल बुलानी पड़ी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने चार फेरे लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नयागांव सूबेदारों का बडिया निवासी रमजान पुत्र मिट्ठू काठात ट्रक चालक है। रमजान गुजरात के गांधीधाम से आरसीओ कंपनी का घी भरकर यूपी के गाजियाबाद सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। बुधवार को रमजान सदर थाने के सामने अजमेर रोड बाईपास पुलिया स्थित एक पेट्रोल पंप के पास में पंचर की दुकान से टैंकर के टायर का पंचर निकालने के बाद टैंकर को स्टार्ट किया कि अचानक टैंकर में लगी बैटरी फट गई और एक धमाके के साथ टैंकर में आग लग गई। आग लगते के साथ टैंकर चालक रमजान टैंकर से कूद गया और अपनी जान बचा ली।