दरिबा मे रामलीला का आयोजन

Update: 2024-05-15 15:04 GMT
दरिबा मे रामलीला का आयोजन
  • whatsapp icon

 

पुर उपनगर पुर के पास दरिबा गाव में द्वारकाधिश मंदिर के षस्ठ्म पाटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम मारुति नन्दन नव कुण्डात्मक महायज्ञ चल रहा है जिसमे देव पुजन के साथ मन्त्रो से स्वाहाकार कि गुंज उठ रही है यज्ञाचार्य पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया की आज द्वारकाधिस की मुर्ति पर दुध से अभिषेक किया गया व आरती पुजन किया गया महन्त 1008 श्री लक्ष्मी दास जी महाराज के सानिध्य में रामलीला का आयोजन हो रहा जिसमे समस्त ग्रामवासी व कार्यकारिणी सदस्य भक्ती मे लीन होकर रामलीला का भरपुर आनन्द ले रहे हैं . कल अभिजित मे पुर्णाहुति होगी जिसमे मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री व मुख्य संतगण की उपस्थिति रहेगी

Similar News