मुंबई व सूरत सहित दूर दराज के लोगों ने भैरवनाथ के दरबार में लगाई हाजरी
रायपुर (किशन खटीक)। घुमा दे मारा बालाजी घमर घमर घोटो। भेरू आव आव,,,,, जैसे भक्ति भजनों पर भोर तक श्रोता झूमते रहे। अवसर था कलाल खेड़ी ग्राम जहां भैरुनाथ के दरबार में कलाल खेड़ी नवयुवक मित्र मंडल द्वारा आयोजित आठवां निशान समारोह एवं कलश यात्रा व भजन संध्या धूमधाम के साथ आयोजित की गई । भजन संध्या में भीम के गायक कलाकार रतन सिंह रावत , गणपत सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भजनों के साथ भक्ति भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में बॉम्बे व सूरत से सैकड़ो महिला पुरुषों ने उपस्थिति देकर भेरुनाथ के दरबार में सच्ची आस्था प्रकट की। चित्तौड़गढ़ के नृत्य कलाकार महिला पुरुष आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे।
नृत्य के दौरान हनुमान वानर, मयूर, भेरुनाथ, आवरा माता जैसे रूप धारण कर आकर्षक नृत्य से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के अजमेर संभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव, समाजसेवी बोराणा प्रशांत कुमार टांक,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र काबरा, बोराणा ग्राम पंचायत के उपसरपंच घनश्याम पाराशर, समाजसेवी समुंदर नाथ योगी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भेरुनाथ मित्र मंडल के देवीलाल कलाल, आसुराम, प्रकाश चंद्र, ख्याली लाल, प्रभु लाल, लादू लाल, श्रवण लाल, लक्ष्मण लाल, मथुरा लाल, रमेश चंद्र, बालू राम, मीठालाल, शंकर लाल, मिश्रीलाल, पन्नालाल, हरबूलाल, धर्मचंद, पूनम चंद, प्रकाश चंद्र, सुशीला देवी, मुकेश लाल, शांतिलाल, कंचन देवी, रमेश चंद्र, कन्या देवी, माधव लाल, प्रभु लाल, सुरेश चंद्र, छगनलाल सहित सैकड़ो ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। समस्त भक्तों के लिए भोजन प्रशादी की व्यवस्था की गई।