खेत पर जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 09:06 GMT
खेत पर जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग किसान की मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके में एक किसान की खेत पर जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।

बदनौर थाने के सुभाष ने बताया कि सबल सागर निवासी नारायण सिंह 66 पुत्र रामसिंह रावत बीती रात खेत पर गये थे। जहां रावत को जहरीले जंतू ने काट लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। रावत को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। 

Similar News