फैक्ट्री में चोरी, सोलर सिस्टम के सभी सामान ले गये चोर

Update: 2024-06-16 08:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ थाना इलाके में तख्तपुरा स्थित एक फैक्ट्री से चोर सोलर सिस्टम के सभी सामान चुरा ले गये। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तख्तपुरा स्थित मोडवे सुटिंग प्रा.लि. फैक्ट्री में रात्रि के समय चोरों ने प्रवेश किया और सोलर सिस्टम के सभी सामान केबल डीसी, केबल स्प्रिंग, 300 एमएम केबल डाई, सडल रिपिट, एक इंची पाइप, एलबो चुरा ले गये। चोरी की रिपोर्ट साहिल शेख ने दर्ज करवाई है।  

Similar News