सडक़ हादसों में महिला सहित दो की मौत, अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद बुजुर्ग की मौत

Update: 2024-06-16 14:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके में घटित सडक़ हादसों में युवक व महिला की मौत हो गई, जबकि जहाजपुर इलाके में एक बुजुर्ग ने अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद दम तोड़ दिया। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात आकोला के पास बाइपास पर बीती रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार कोदूकोटा निवासी सत्यनारायण 34 पुत्र भैंरू बैरवा की मौत हो गई। इसी तरह अजमेर रोड़ पर डेयरी के नजदीक स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरने से बजरंगपुरा, पुर निवासी प्यारी देवी 62 पत्नी सोहनलाल बलाई की मौत हो गई। तीसरी घटना जहाजपुर से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि गांगीथला हाल ज्योति कॉलोनी, ऊंचा निवासी दुर्गालाल 59 पुत्र छीतरमल बारेठ शनिवार की शाम देवली से निजी कार्य के लिए जहाजपुर गये थे। रात 11.30 बजे वहां दुर्गालाल अचेतावस्था में मिले। उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। तीनों शव रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। सदर व जहाजपुर पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News