केमिकल फैक्ट्री बंद करने की मांग

Update: 2024-06-20 09:53 GMT

भीलवाड़ा। दरीबा पंचायत के कोटड़ी ग्रामवासियों ने केमिकल फैक्ट्री शिखर फेरो प्राइवेट लिमिटेड को बंद करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय मजदूर परिषद के तत्वाधान मे ज्ञापन दिया। कोटड़ी ग्राम के विनोद चौधरी, पूरनमल तेली, पप्पू सेन, अभिषेक जोशी, भरत शर्मा, सोनू गाडरी, विजय सिंह, रजत माथुर ने बताया की फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल और गैस से ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है, कुओ का पानी खराब हो चुका है और जहरीली गैस से आमजनो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केमिकल से काफी जानवरो की मौत हो चुकी है और जहरीली गैस से आमजनो, अस्थमा हार्ट अटैक की समस्या हो रही है। लोगो ने त्वरित कार्यवाही करके फैक्ट्री को बंद करने या कही अन्यत्र जगह शिफ्ट करने की मांग की।

Tags:    

Similar News