शहर में शुक्रवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली

Update: 2024-06-20 13:13 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर में कई जगहों पर शुक्रवार को बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता (पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 8 से दोपहर 10:30 बजे तक 11 KV सिटी सेकंड फीडर से संबंधित पुराना बापूनगर, कर्मचारी कॉलोनी, बीमा हॉस्पिटल, पीएंडटी चौराहा, नाकोड़ा चौराहा, सब्जी मंडी बापूनगर, कम्युनिटी हॉल, न्यू इरा पब्लिक स्कूल, गुरुजी की होटल के आस पास पुर रोड़ एवम सिटी सेकंड फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। 

Tags:    

Similar News