श्री नंदीश्वर द्वीप विधान धूमधाम से मनाया गया
भीलवाड़ा - श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मन्दिर आमलियों की बारी में चल रहे विधान श्रीनन्दीश्वर द्वीप विधान के चौथे दिन भक्तिभाव विनयपूर्वक जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाओं पर अभिषेक, शांतिधारा की गई। । नवीन चौधरी ने बताया की मूलनायक भगवान श्री पार्श्वनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक सुरेश - सरोज कोठारी तथा प्रेमचंद -अनिल बड़जात्या ने किया। पाषाण की बड़ी प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक सुनील- मंजू कोठारी,108 रिद्धि मंत्रों से अभिषेक श्रीमती कमला देवी महावीर अग्रवाल ने किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश चंद चौधरी ने बताया कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होने वाला अष्टानिका पर्व पर किए जाने वाले विधान का बहुत ही विशेष महत्व होता है भगवान की भक्ति स्तुति पूजन करना चाहिए इससे क्रोध पर संयम पाया जा सकता है। विधान की पूजन बहुत ही भक्तिमय से कराई गई पूजन में महिला द्वारा प्रतिदिन विशेष भजनों द्वारा अपनी उपस्थिति दी जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जय कुमार कोठारी विधान के सभी कार्यों में अपना सहयोग और मार्गदर्शन देकर इसको बहुत ही सुव्यवस्थित करने को प्रेरित कर रहे हैं