दो महिलाओं की मौत, पुलिस ने बीमारी बताया कारण

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 15:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शास्त्रीनगर और लक्ष्मीपुरा की दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने मौत का कारण बीमारी बताया है।

कोतवाल राजपाल सिंह ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी रुपा 30 पत्नी जयप्रकाश शर्मा की घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल का कहना है कि महिला को टीबी की बीमारी थी।

उधर, एक अन्य घटना पुर थाने के लक्ष्मीपुरा में हुई। एएसआई जमना लाल ने बताया कि लक्ष्मीपुरा में इंद्रा 60 पत्नी सत्यप्रकाश गुप्ता अकेली ही रह रही थी। गुरुवार को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि इंद्रा बीमारी से ग्रेषित थी। पुलिस ने इंदौर में रह रहे इंद्रा के बेटे को सूचना दी है। फिल्हाल शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। 

Similar News