मासिंगपुरा विद्यालय ने बनाया ट्रीगॉर्ड का शतक

By :  vijay
Update: 2024-07-18 18:06 GMT

भीलवाड़ा स्थानीय विद्यालय राउप्रावि मासिंगपुरा के सभी स्टाफ व smc अध्यक्ष देवीलाल  गुर्जर ने मिलकर भामाशाह की मदद से खेल मैदान के चारों और 100 पेड़ ( ट्री गार्ड सहित) लगा कर वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा दिया तथा सभी को पेड़ लगाने का संदेश दिया। मासिंगपुरा रोड़ पर स्थित नेमिनाथ माइन्स तथा वालसेरा माइन्स ने सहयोग के रूप में 5000-5000 रूपये की राशि भेंट की तथा पास स्थित माइन्स के सुरेश जी मीणा ने 20 ट्री गॉर्ड का जाली का तार भेंट किया,साथ ही माइन्स के बाहर स्थित पेड़ों की ट्रीगॉर्ड को काट कर पुनः उपयोग करने की अनुमति दी,जिस पर स्टाफ ने अमल कर विद्यालय समय बाद रुककर उन पेड़ों की 20 ट्री गॉर्ड को काट कर उन्हें फिर से काम में लिया,इस कार्य हेतु दोपहर में प्रधानाध्यापक   ललित कुमार टेलर,स्काउट व कब मास्टर  नवल किशोर,पीटीआई गोवर्धन गुर्जर,वनाराम जी मेघवाल,शिवराज जी खटीक उपस्थित थे।

Similar News