विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्मा हुई जिला स्तर सम्मानित
रायपुर (विशाल वैष्णव) विश्व जनसंख्या दिवस पर नेत्र ज्योति अभियान कार्यक्रम नगर निगम भीलवाड़ा सभागार में शनिवार प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नमित मेहता ने की। इस अभियान की थीम विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान’ रखी गई, परिवार कल्याण जिले एवं खण्ड में नसबंदी, अंतरा, एवं पीपीआईयूसीडी में श्रेष्ठ समारोह में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मानित किया गया। जिसमे रायपुर ब्लॉक के सगरेव उपस्वास्थ्य केंद्र प्रसाविका मंजू वर्मा को योग्य दंपत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों से घर-घर जाकर दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चें में कम से कम तीन साल का अंतर, पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं और अंतरा इंजेक्शन की जानकारी देते जैसे उत्कृष्ठ कार्य करने पर शनिवार विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर निमित मेहता ने मंजू वर्मा प्रसाविका उप स्वास्थ्य केंद्र सगरेव को परिवार कल्याण में उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।