स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने कि मांग,आज जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-07-21 18:07 GMT
स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने कि मांग,आज जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
  • whatsapp icon

मंगरोप(मुकेश खटीक)सुवाणा पंचायत समिति कि भोली ग्राम पंचायत के सीनियर स्कूल के खेल मैदान पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का एक मामला प्रकाश में आया है उक्त भू भाग को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर आज ग्रामीण जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाएंगे।इसी समस्या को लेकर भोली में ग्रामीणों कि एक बैठक आयोजित कि गई बैठक में स्कूल के खेल मैदान में हों रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवानें के साथ ही उक्त लोगों पर कार्यवाही कि मांग करेगा।इस दौरान संपत जाट,शिवराज जाट,शांतिलाल जाट,सत्तू गाडरी,राजू शर्मा,रतन अहीर,रतन गाडरी,संपत गोस्वामी,दिनेश जाट,गणपत जाट,नारायण जाट,नारायण गाडरी,राजू बंजारा,नारायण सुथार,अभिषेक जाट आदि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Similar News