एमजीएच को बरसात में उपचार की जरूरत: खड्डे और कीचड़ से रोगी ही नहीं अस्पताल स्टाफ भी परेशान
भीलवाड़ा(प्रहलाद तेली)।जिला मुख्यालय स्थित एमजी हॉस्पिटल परिसर में गड्ढों में तब्दील रोड और इन गड्ढों में जमा रहने वाला बरसाती पानी यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही चिकित्सा स्टाफ के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ हैं।
एमजीएच परिसर के अंदर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय जाने के रास्ते पर गड्ढों के साथ जमा कीचड़ की वजह से भी दुपहिया वाहन चालकों और यहां आने वाले लोगों की परेशानियों में इज़ाफ़ा हो रहा हैं।एक तरफ तो चिकित्सा विभाग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जीका बुखार जैसी मच्छर जनित रोगों और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन को गन्दे और बरसाती पानी के भराव को रोकने की नसीहत देता हैं।वहीं एमजी हॉस्पिटलके ये हालात दीपक तले अंधेरे की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।एमजी हॉस्पिटल प्रशासन व जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत हैं।