वट वृक्ष को साफा पहनाया व पीपल को चुनरी ओढ़ा कर ली संरक्षण की शपथ

Update: 2024-08-04 10:28 GMT

भीलवाड़ा। हरियाली अमावस्या पर पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए हर साल हरियाली अमावस्या पर अनूठा आयोजन होता है। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल संस्था (एफईएस) एवम् ग्राम पंचायत चिड़खेड़ा के माध्यम से ग्राम चिड़खेडा (बिजलिया) चारागाह में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल गुजर, स्थानीय ग्रामीण व महिलाओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर वड, पीपल, नीम, शीशम आदि का पौधारोपण किया।

वट वृक्ष को ग्रामीणों द्वारा साफा पहनाया व पीपल को चुनरी ओढ़ा कर उनका संरक्षण की शपथ ली। इस मौके पर FES भीलवाड़ा से दिवन्यु मंडल, वीरेंद्र सिंह राठौड़, सुनील कुमार, हरनाथ सिंह, रिंकु कंवर, मंजू नायक, अफसाना ने भाग लेकर पोधो के महत्व के बारे में समझाया। इस कार्य में बच्चों द्वारा चित्र कार्य प्रतियोगिता रखी गई 5 बच्चो द्वारा उत्कृष्ट चित्र कार्य करने पर पारितोषिक दिया गया। कर्यक्रम में ग्रामीण नवल राम जाट, लालू राम जाट, भवर जाट, रतन लाल लोहार, अंबा लाल, दौलत राम, सोहन कुम्हार, राम लाल कुम्हार, राम लाल जाट आदि ग्रामीण जनों ने भाग लिया।

Similar News