तिलक नगर में गंदगी से परेशान लोग

Update: 2024-08-04 13:53 GMT
तिलक नगर में गंदगी से परेशान लोग
  • whatsapp icon

भीलवाड़ाI शहर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से आमजन को गंदगी का करना पड़ रहा हैI शिवलाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित धार्मिक स्थल श्री बक्ता बाबा के सामने पिछले तीन दिनों से कचरे के ढेर में जानवर मृत पडा हुआ हैI जिसकी दुर्गन्ध से धार्मिक स्थल पर आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जिसे लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन इस विषय को गंभीरता से नहीं लियाI साथ ही क्षेत्र वासियों ने बताया कि अब इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो जिला कलेक्टर के समक्ष अवगत कराया जाएगाI

Similar News