बारिश का कहर- कच्चा मकान धराशायी, मलबे में दबा बुजुर्ग, अंडरब्रिज में फंसी कार, चालक सुरक्षित

By :  prem kumar
Update: 2024-08-05 08:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में लगातार बारिश अब आमजन के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। बारिश के चलते श्रीनगर गांव में एक कच्चा मकान धराशायी हो गया और बुजुर्ग मलबे में दबकर घायल हो गया। वहीं गुलाबपुरा में पानी से लबालब अंडरब्रिज में कार फंस गई, जबकि चालक सुरक्षित बाहर निकल आया।

मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुरा जिले की अरनिया घोड़ा पंचायत के श्रीनगर गांव में सोमवार अल सुबह एक कच्चा मकान ढह गया। तेज धमाका सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बुजुर्ग को बाहर निकालकर शाहपुरा अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। बताया गया है कि इस घटना में कच्चा मकान, टीन शेड व कच्ची छत बारिश के चलते गिर गई।

इसी तरह गुलाबपुरा में भी लगातार बारिश के चलते अंडरब्रिज जलमग्न हो गया। एक चालक ने अंडर ब्रिज से वेगन आर कार निकालने की कोशिश तो कार अंडर ब्रिज पार नहीं कर पाई और नाव की तरह पानी में तैरने लगी। चालक, जैसे-तैसे बाहर निकल आया और इसके बाद लोगों की मदद से कार को धक्का देकर बाहर निकाला 

Similar News