एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत विधालय में किया पौधारोपण

Update: 2024-08-07 09:18 GMT
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधालय में किया पौधारोपण
  • whatsapp icon



रायला (लकी शर्मा) रायला के नजदीक बागा का खेड़ा की राजकीय प्राथमिक विधालय में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत विधालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

विधालय के संस्थाप्रधान नंदलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार पूरे प्रदेश में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बुधवार को राज्य व जिले भर में पौधारोपण किया जाएगा। इसी पहल को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजातियों के अलग-अलग पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में कन्हैयालाल मीरा जाट मीना गुर्जर श्यामलाल अनिता प्रजापत मधुबाला गुर्जर मनीष रेगर सुनीता कुमारी इटरशिप स्टाफ ममता सुधार, घणी कुमावत SMC अध्यक्ष गोपाल लाल वहीं समाजसेवी तेजू कुमावत के साथ सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

Similar News