दाधीच समाज की बैठक आयोजित
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-11 13:45 GMT
भीलवाड़ा। दाधीच समाज के प्रबुद्धजनों, जिला दाधीच मंडल, दाधीच समाज न्यास, दधिमथी सेवा समिति की सामूहिक मीटिंग रविवार को हुई।इसमे निर्णय लिया गया की महर्षि दधीचि जयंती 11 सितम्बर 24 को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जगदीश शर्मा, डी के दाधीच, ओम कंठ, डॉ सत्यनारायण शर्मा, जमनालाल जोशी, सुबोध कंठ, कैलाश आचार्य, अनिल आचार्य, गोपीकिशन पाटोदिया, पंडित अशोक शर्मा, पार्षद, घनश्याम थानेदार, हरिप्रसाद व्यास, पियूष पाटोदिया, घनश्याम खेजड़ी, अशोक जोशी, कला कुदाल, सरोज दाधीच, रेखा कुदाल, राजेन्द्र आचार्य, ओम मिश्रा, राजेन्द्र, दीपक शर्मा अनेक समाजजन उपस्थित थे।