कावड़ यात्रा निकाली

Update: 2024-08-12 12:03 GMT
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड) श्री सिंगोली श्याम मित्र मंडल द्वारा त्रिवेणी से जल लेकर कावड़ यात्रा द्वारा सिंगोली श्याम मंदिर पर आए भगवान भोलेनाथ का देवस्थान विभाग द्वारा अभिषेक करवाया गया। इस मौके पर सरपंच राकेश कुमार आर्य, प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह पुरावत,भंडारी सुरेंद्र कुमार पाराशर, पुजारी शिव पाराशर , राधेश्याम सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News