महिला सुरक्षा सलाह केंद्र ने चलाया जागरूकता अभियान

Update: 2024-08-13 12:00 GMT

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर भीलवाड़ा समय 2:00 बजे बालक बालिकाओं को महिला सुरक्षा सलाह केंद्र विधिक परामर्शदाता सुश्री आकांक्षा चौहान एवं सामाजिक परामर्शदाता लक्ष्मी चावला ने आयोजित किया जिसमें विद्यालय की बालक बालिकाओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य से अवगत कराते हुए होने वाले विभिन्न अपराधों से बचने के लिए सुझाव दिया

उनको बाल विवाह दहेज प्रथा घरेलू हिंसा पोक्सो एक्ट साइबर क्राइम स्पीक अप विभिन्न हेल्पलाइन नंबर नए कानून भारतीय दंड भारतीय न्याय संहिता के बारे में बताया साथ ही मुक्ति कानून सुविधा के बारे में बाहर से आने वाले बच्चों को बस में मनचलों में सावधान रहने जैसे विषयों पर चर्चा की सेमिनार में विद्यालय की प्रधानाध्यापक उर्मिला शर्मा से चर्चा की।

विधिक परामर्शदाता आकांक्षा चौहान ने साइबर क्राइम भारतीय दंड संहिता भारतीय न्याय संहिता के बारे में बताया साथी मुक्ति कानून सुविधा के बारे में बताया बाहर से आने वाले बच्चों को बस मनचलों से सावधान रहने जैसे विषयों पर चर्चा की सामाजिक परामर्शदाता लक्ष्मी चावला ने टच बेड टच सावधान रहने जैसे विषयों पर चर्चा की एवं बालिकाओं को समझाया कानून के प्रचार प्रसार पर सब खुश हुए अध्यापिका सुषमा, किरण, मीनाक्षी, निशा, कौशल्या, संगीता, सीमा, अनुराधा, रेखा शर्मा सभी उपस्थित थी और पीटीआई सर भी वहां मौजूद थे सुनील जी महिलाओं से संबंधित जानकारी दी महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के बारे में जानकारी दी सब स्कूल में विजेता गंगा उपस्थित थे ।

Similar News