अमरपुरा राजकीय स्कूल में स्टेशनरी वितरित

Update: 2024-08-14 14:15 GMT
अमरपुरा राजकीय स्कूल में स्टेशनरी वितरित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा मे बुधवार को समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन के "भीख नही किताब दो अभियान "के तहत विद्यालय और आंगनबाड़ी मे अध्यनरत सभी विधार्थियों को नोटबुक वितरीत की गई । इस अवसर ज्ञानेश्वर शुक्ल, धर्मचंद आचार्य प्रबोधक एवम समस्त विद्यालय स्टॉफ द्वारा अमरपुरा स्कूल के प्रांगण में "एक पेड़ मां के नाम "पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा के समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।

Similar News