तेली समाज के कांवडियों का हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट ने किया स्वागत
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-18 15:22 GMT
भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली) तेली समाज द्वारा तिलक नगर स्थित शिव मंदिर से हरणी महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाल कर हरिद्वार से लाये गंगाजल जल से भगवान शिव का अभिषेक किया ।
कांवड़ यात्रा में तेली समाज के सैकड़ो महीला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। कावड यात्री डिजे पर भजनो पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुये हरणी महादेव पहूंचें।
हरणी महादेव मंदिर परिसर मे हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट व सेवा समिति पदाधिकारी महादेव जाट व हरणी महादेव मंदिर प्रवक्ता प्रहलाद तेली ने साफा व दुपट्टा ओढ़ा कर कावडियों का स्वागत किया।