यूआईटी द्वारा लगाई लाइटे कई महीनों से खराब पड़ी

By :  vijay
Update: 2024-08-20 13:02 GMT

पुर उपनगर पुर मे "अन्धेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी-टके सेर खाजा" वाली कहावत सिद्ध हो रही उपनगर पुर में ,जहा पर रोशनी के लिए नगर विकास न्यास के बिजली विभाग द्वारा लाइटे तो लगा दी ।लेकिन कई महीनों से खराब पड़ी है । लाइटे कुछ दिन चली उसके बाद बंद हो गई। कई बार सूचना देने के बाद भी चालू नही की गई। स्थानीय निवासी राजकुमार माली ने बताया कि वार्ड नंबर 2 जिंदल रोड घाटी के हनुमान जी के पास काली बावड़ी चौराहा पर पिछले 1 वर्ष पहले यहां पर चार बत्ती लाइट लगाई गई थी जो कई महीनों से खराब पड़ी है। यूआईटी के अधिकारियों को कहीं बार सूचना की उसके बाद भी किसी ने सुनवाई नहीं की ।यूआईटी के लाइट ठेकेदार जिसने लाईट लगाई उसको भी बोला व राजस्थान पोर्टल 181 पर भी इसकी शिकायत की गई ।लेकिन अभी तक यह लाइट चालू नहीं हुई है। यह आम रास्ता है और चौराया भी है ।यहां पर अंधेरा रहता है इसकी वजह से आए दिन रात को दुर्घटनाएं भी होती हैं ।चोरी का भय बना रहता है।यूआईटी के अधिकारी ऑफिस में नही मिलते है और फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं कभी कभार फोन उठाते हैं तो बहाने बाजी करते हैं। कालूराम माली ने बताया कि इसी प्रकार चंबल प्रोजेक्ट के सामने भी लाइटे बंद है ।जो लाइटे लगाने के दो महीने बाद ही बंद हो गई ।इसकी भी कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक लाइटे चालू नही की गई।

Similar News