लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को रजिस्टर वितरित

Update: 2024-08-26 13:09 GMT
लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को रजिस्टर वितरित
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा लायंस क्लब एवं रूबी द्वारा हमीरगढ़ हायर सैकेण्डरी स्कूल के अंदर जरूरतमंद बच्चों को रजिस्टर वितरित किए गए। क्लब कोषाध्यक्ष लायन भूपेश सामर ने बताया कि प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्यामसुंदर मंत्री ने प्रान्त 3233 ई 2 की और भीलवाड़ा में जरूरतमंद बच्चों के लिए 1000 रजिस्टर वितरण हेतु भेजे है। क्लब अध्यक्ष लायन आरपी बल्दवा ने बताया कि मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिलाधीश नमित्त मेहता, विशिष्ट अतिथि एसडीएम नेहा छीपा, सीएमएचओ डॉक्टर सी.पी. गोस्वामी, तहसीलदार दिनेश यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जीनगर, रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया के सानिध्य में जरूरतमंद 50 बच्चों को रजिस्टर वितरित किए गए। भीलवाड़ा में अन्य स्कूलों के अंदर भी संपर्क कर जरूरतमंद सभी बच्चों को रजिस्टर वितरित किए जाएंगे। ज़िला क्लेक्टर नमित मेहता ने लॉयन्स के पुरे प्रान्त में ज़रूरतमन्द छात्रों को रजिस्टर वितरण योजना की सराहना की।

Similar News