धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने रखा व्रत, लगाया छप्पन भोग

Update: 2024-08-27 11:41 GMT

गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में कृष्ण जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रतधारी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की। पूरे दिन मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। घरों में नन्हें मुन्ने बच्चों को कान्हा के रूप में सजाया गया । गुरला बस स्टेंड शिव मंदिर बड़ा मंदिर चारभुजानाथ मंदिर सांवरिया सेठ मंदिर माली मोहल्ला स्थित राम मंदिर रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर सत्यनारायण मंदिर सांवरिया सेठ मंदिर मुरलीधर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बजार स्थित सदा शिव मंदिर में दिन में सहस्त्रधारा अभिषेक हुआ ओर शाम को छप्पन भोग लगाया। सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने लड्डू गोपाल की मूर्तियां व पोशाक की दुकानों पर भीड़ देखी गई। जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया। महिलाओं ने लड्डू गोपाल के भव्य श्रृंगार के लिए पोशाक, मुरली मुकुट, पालना आदि की खरीदारी की। मंदिरो में महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Similar News