अहमदाबाद से भोजा पायरा के लिए पैदल यात्री रवाना
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-27 13:02 GMT
भीलवाड़ा। तीसरी पैदल यात्रा के तहत अहमदाबाद से भोजा पायरा के लिए यात्री रवाना हुए। ओढव ग्रुप अहमदाबाद द्वारा लगातार तीसरी बार भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में स्थित भोजा पायरा के लिए रवाना हुई यात्रा भक्त मिटू गुर्जर और भागू नारायण लाल, अम्बा लाल के सानिध्य में रवाना हुए। इसी दौरान नरोड़ा में यात्रियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान शंकर चेची, प्रकाश गुर्जर, दिनेश हदवा, सुरेश कमेरी ने माला साफा बंधा कर यात्रियों का स्वागत किया।