ग्रीनवैली विद्यालय में रेनबो फ्रेश फ्रेंज़ी फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2024-08-28 12:28 GMT

ग्रीनवैली विद्यालय में रेनबो फ्रेश फ्रेंज़ी फिएस्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ भाग लियाl कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया एवं अमृता भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती का आहवान करके कीl

सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं के छात्रों ने ग्यारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों का मालार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया l विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, नृत्य एवं ड्रामा के द्वारा नए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया l इकरा हुसैन ने स्वागत भाषण द्वारा विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रेषित किया l "गिटार वादन" द्वारा आर्यन पुरोहित ने कार्यक्रम में समा बांध दिया और अपनी प्रस्तुति से सभी आगुंतकों का मन मोह लिया l नए विद्यार्थियों ने "फंकी फ्यूजन डांस" द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई l प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र दिए गए, जिसमें Dancing Diva का एंजेल सतपुते, Star Performer का प्रशस्ति डोडवानी, Best Supporter कृति नुवाल, केशव पारीक, आर्यन पुरोहित का चयन किया गयाl मिस्टर फ्रेशर राजेश कुमार का और मिस फ्रेशर कोमल नामा का चुनाव किया गया l

अंत में निदेशक ने नए विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर लगातार शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने का उद्बोधन दिया, साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर सभी विद्यार्थियों और अभिभावको को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l

Similar News