रायला की बेटी को शिक्षा भूषण उपाधि से उदयपुर में शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
रायला। उदयपुर में आयोजित 28वा भामाशाह सम्मान समारोह में रायला की अपर्णा व्यास को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सम्मानित किया गया तथा केयर्न फाउंडेशन को शिक्षा भुषण की उपाधी प्रदान की गई। इस सम्मान पर समस्त रायला ग्रामवासियो को गर्व और प्रसन्नता हे गांव की बेटी ने रायला गांव का नाम रोशन किया हे।
उदयपुर में पहली बार 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह विवेकानंद सभागार सुखाड़िया यूनिवर्सिटी केम्पस उदयपुर में आयोजित हुआ। समारोह में राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भामाशाहों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा विभूषण और शिक्षा भूषण की उपाधि से सम्मानित किया।
सामाजिक संस्थान राउंड टेबल के नेशनल प्रेसिडेंट इंडिया चेतन देव सिंह, एरिया चेयरमेन राजस्थान अनुतोश संचेती, एरिया सेक्रेटरी अनिश चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि राउण्ड टेबल इंडिया उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सेवा कार्य निरंतर रूप से जारी रखेगा। सरकार की ओर से भामाशाहों का इस प्रकार सम्मान करने से समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होते है तथा राउण्ड टेबल भविष्य में भी सरकार को सहयोग करता रहेगा।