जोरावरपुरा में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-02 09:50 GMT

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) भारत विकास परिषद शाखा-मांडल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरपुरा में गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि वह विद्यालय वास्तव में प्रशंसनीय है जहां गुरुओं का वंदन एवं उसमे अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनन्दन होता हो l भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान देवताओं से भी उच्च रहा है,साथ ही चाणक्य का उदाहरण देते हुए बताया कि गुरु के सानिध्य से ही चंद्रगुप्त मौर्य जैसे चक्रवर्ती सम्राट का निर्माण होता है।

संस्था प्रधान रमेश अगनानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी।

समारोह में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु पंचायत जोरावरपुरा के समस्त 25 शिक्षकों को श्रीफल व स्मृति चिन्ह एवं गत सत्र में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने 25 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और संस्कार सरिता पुस्तक देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में परिषद के सचिव कृष्ण गोपाल सेन, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद ईनाणी, प्रकल्प प्रभारी रमेश चंद्र बलाई, प्राध्यापक सुनील खटीक, मदनलाल बलाई, सुनील कुमार जोशी, मेधावी चंद्र त्रिपाठी, अंकित राज जैन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Similar News