जुड़वा भाई बहिन ने घर पर बनाए मिट्टी के गणेश
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 11:29 GMT
भीलवाड़ा। शहर के आदर्श विहार निवासी 13 वर्षीय हर्ष सोनी व हर्षिका सोनी ने पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए घर पर मिट्टी के गणेश जी बनाकर उनकी स्थापना की। दोनों भाई बहिन आदर्श विद्या मन्दिर के कक्षा 8 में अध्ययनरत है। पिता लोकेश कुमार सोनी ने बताया कि दोनों भाई बहन पिछले तीन वर्षों से घर पर ही मिट्टी के गणेश जी बनाकर उनकी स्थापना करते हैं 10 दिन तक पूजा अर्चना के बाद घर पर ही गमले में विसर्जित करते हैं और उसमें पौधा लगाते है। दोनों ने भास्कर के मिट्टी के गणेश अभियान से प्रेरित होकर घर पर ही मिट्टी के गणेश जी बनाना सिखा।