लाम्बिया टोल पर हुआ पौधारोपण

By :  vijay
Update: 2024-09-17 12:16 GMT
लाम्बिया टोल पर हुआ पौधारोपण
  • whatsapp icon

रायला (लकी शर्मा) भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित लाम्बिया टोल टैक्स पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) व IRB ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगांठ के शुभअवसर पर टोल परिसर के खुले मैदान व गुलाबपुरा से चितौड़ तक 100 से ज्यादा अलग अलग प्रजातियों के एक पेड़ मा के नाम फलदार-फूलदार और छायादार पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता RTO इस्पेक्टर महेश पारीक ने की

वही पारिक ने कहा की कैसे पर्यावरण को संतुलित कर हम स्वच्छ वायु प्रदान कर सकते है।वृषारोपण का महत्व बताते हुए कहा की पौधारोपण करना ही मुख्य बात नही है बल्कि पौधे की देखभाल करना बहुत बड़ी अहम बात होती है। इस मौके पर IRB के CGM श्ररद माधुर ने आए हुए अतिथियों व पत्रकारों का सम्मान करते हुए सम्मति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर स्नेह समर्पण ngo से मोनिका गर्ग वनविभाग से प्रशान्त कुमार बेरा की सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यक प्रभुधन सिंह व IRB व NHAI के मुख्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Similar News