ग्रीनवैली विद्यालय रावण दहन : जीवन में अपनी बुराइयों काे भी दहन करने का लिया संकल्प

Update: 2024-10-11 08:08 GMT

भीलवाड़ा।  ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व मनाया गया, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया l नन्हे - मुन्ने विद्यार्थियों को बताया गया कि दशहरे के दिन "रावण दहन" किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है l

विद्यार्थियों ने इस पर्व पर "राम झांकी" प्रस्तुत की, जिसमें राम, लक्ष्मण ,सीता, रावण और अन्य पात्रों की भूमिका को भी निभाया l विद्यार्थियों में यायीन माहेश्वरी ने राम की, स्निग्धा जैन ने सीतामाता की, अभिज्ञान शर्मा ने लक्ष्मण की, जतिन तहलानी ने हनुमान की भूमिका निभाई l आराध्या समदानी, अनुष्का पिल्लाई ने व्याख्यान शैली द्वारा राम के आदर्श स्वरूपों का चरित्र चित्रण किया l

विद्यालय परिसर में 30 फीट का रावण का पुतला बनाया गया और "रावण दहन" के साथ-साथ अपने जीवन में अपनी बुराइयों का भी दहन करने का संकल्प लिया और भक्तिरस में डूबकर विद्यालय वातावरण को "राममय" बना दिया l विद्यार्थियों को न केवल भारतीय संस्कृति और इतिहास को नजदीकी से देखने के साथ ही नहीं ,बल्कि भारतीय "संस्कृति और सभ्यता" को अपनाने का संकल्प भी लिया l अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने "विजयादशमी" पर्व की सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामना दी और उन्होंने बताया कि भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए, इसके द्वारा हम सुगमता से जीवन मूल्यों एवं जीवन लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं l

Similar News