कृषक उत्पादक संगठन से जुड़कर बने आत्मनिर्भर-डॉ. यादव

Update: 2024-12-14 08:30 GMT

भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा पर नाबार्ड की पी.ओ.डी.एफ.-आई. डी. निधि के अन्तर्गत गठित भीलवाड़ा गोटरी प्राईड एफपीओ लिमिटेड़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, सी.ई.ओ. एवं सदस्यों हेतु आम सभा का आयोजन माण्ड़ल पंचायत समिति के गाँव भगवानपुरा में आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि कृषक उत्त्पादक संगठन से जुड़कर किस प्रकार किसान भाई अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते है। डॉ. यादव ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत् रोजगार सृजन, पशुओं की उत्पादकता बढ़ाना एवं उद्यमिता विकास की जानकारी के साथ ही बकरियों की प्रमुख नस्लें, आवास, आहार, स्वास्थ्य प्रबन्धन, बकरियों के दूध का प्रसंस्करण, भण्ड़ारण एवं विपणन के बारे में बताया। आम सभा में कृषक उत्पादक संगठन की प्रगति, पंजीकरण एवं बोर्ड ऑफ डायरक्टर्स की प्रमुख भूमिका के बारे में जानकारी के साथ ही अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुड़ने की आवश्यकता प्रतिपादित की। कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ महिपत सिंह चुण्ड़ावत ने बकरा मण्ड़ी की स्थापना द्वारा क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने की आवश्यकता जताई। सेवानिवृत्त फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत ने कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों को संगठन की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने एवं कार्य योजना के अनुसार काम करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। आम सभा में भीलवाड़ा गोटरी प्राईड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टर पंकज टांक, पुष्कर खटीक, कैलाश चन्द्र शर्मा सहित 150 सदस्यो की सहभागिता रही । 

Similar News