भीलवाड़ा (राजेश जीनगर) कलेक्ट्रेट में आकर्षक मुख्य द्वार बनने के बाद अब यहां आने वाले लोगों का कहना है की "माननीय, जरा एक नजर इधर भी.." जी हां, लोगों का इशारा कलेक्ट्रेट परिसर में बने टॉयलेट की और है जो पिछले कई समय से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जीर्ण-शीर्ण अवस्था के चलते लघुशंका करने के बाद यहां नाली नहीं होने से टॉयलेट के आसपास काफी गंदगी होने के साथ लोगों को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ता है। अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग के नजदीक बना यह टॉयलेट पिछले कई समय से बद्तर हालात में जिस और कोई ध्यान देने वाला नहीं है। जबकि इसी के नजदीक पार्क में युआईटी ने दांडी यात्रा का निर्माण करवाया था, लेकिन इस टॉयलेट की सुध लेने की और ध्यान नहीं दिया।