श्रमिकों को लेकर जा रही बस नाले में गिरी बड़ा हादसा टला

Update: 2024-12-15 04:08 GMT

भीलवाड़ा( हलचल) तिलक नगर में सांगानेरी गेट के निकट स्थित टूटे हुए नाले पर बीती रात को बड़ा हादसा टल गया ,एक फैक्ट्री की बस नाले में जा गिरी।

क्षेत्र के रहने वाले सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि टूटे हुए नाले को लेकर उन्होंने कई बार जिला कलेक्टर के यहां जन सुनवाई में शिकायत की लेकिन नगर विकास न्यास द्वारा इस नाले की मरम्मत नहीं की जा रही है इसी के चलते बीती रात को एक निजी फैक्ट्री की बस मजदूरों को लेकर जा रही थी जो इसमें जा गिरी गनीमत रही कि किसी के गंभीर चोट नहीं आई।

Tags:    

Similar News