जिला स्तरीय युवा महोत्सव में मंच पर बिखरी युवाओं की प्रतिभाएंविजेताओं को किया पुरस्कृत
भीलवाड़ा( कैलाश शर्मा ) युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार व राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में सम्पन्न हुआ। इस युवा महोत्सव में विभिन्न ब्लॉको से चयनित होकर आए युवाओं ने अपनी प्रतिभाएं मंच पर बिखेरी। महोत्सव का समापन समारोह भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के प्रतिनिधि संजय राठी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक योगेश चंद्र पारीक एवं सुमित यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र रहे ।जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि इस महोत्सव में जिले के सभी ब्लॉको से विभिन्न विधाओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं इस आयोजन के प्रभारी विकास जोशी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के समन्वय से आयोजित हुए इस महोत्सव में साइंस फेयर में काव्यांश शर्मा सहाड़ा प्रथम,सांवरमल मांडल द्वितीय, पूजा दरोगा बिजोलिया तृतीय,लोक गायन एकल में रिंकू धोबी सुवाणा, प्रथम वंदना भड़ंगा मांडल द्वितीय,अनुज बिजोलिया तृतीय रहे। लोक नृत्य (एकल) में किशोरी सेन सुवाणा प्रथम, हिना सपेरा करेड़ा द्वितीय एवं खुशबू गाडरी सहाड़ा तृतीय रही। फड़ पेंटिंग में देव सोनी सुवाणा प्रथम, दिव्या सोनगरा शाहपुरा द्वितीय, अनुष्का सर्वा मांडलगढ़ तृतीय रही। भित्ति कला में श्रुति छीपा सुवाणा प्रथम एवं रिंकी खटीक हुरड़ा द्वितीय रही। मांडणा कला में सुमित गुर्जर सुवाणा प्रथम, अंजलि कुमावत बनेड़ा द्वितीय एवं दिव्यांशी सुथार कोटडी तृतीय, चित्रकला में नारायण लाल सुथार रायपुर प्रथम, अर्पिता बिस्वास शाहपुरा द्वितीय, पंकज राव हुरड़ा तृतीय, आशु भाषण में हर्ष नंदिनी करेड़ा प्रथम, नमन सोनी सुवाणा द्वितीय, निहारिका शर्मा जहाजपुर तृतीय रही। कहानी लेखन में अनिल मीणा मांडलगढ़ प्रथम, राजेश कुमार तेली बनेड़ा द्वितीय, साहिब बिसायती शाहपुरा तृतीय रही। कविता लेखन में भंवर लाल गाडरी कोटडी प्रथम, संजना जोशी बिजोलिया द्वितीय, शौकीन कुमार तेली मांडलगढ़ तृतीय रहे। टेक्सटाइल में सावन छीपा सुवाणा प्रथम, कंचन राजपूत सहाड़ा द्वितीय, रघुनंदन सिंह करेड़ा तृतीय रहे ।एग्रो प्रोडक्ट में दिनेश गुर्जर बनेड़ा प्रथम, कुसुम खटीक मांडलगढ़ द्वितीय, नरेश सालवी मांडल तृतीय रहे। हैंडीक्राफ्ट में अनुज बिजोलिया प्रथम, राजेश कुमार शर्मा मांडल द्वितीय, सुदीप विश्वास शाहपुरा तृतीय,साइंस फेयर (समूह) में विकास शर्मा ग्रुप सुवाणा प्रथम, युवराज लोहार ग्रुप सुवाणा द्वितीय, अमन सिंह ग्रुप तृतीय,फोटोग्राफी में केशव सोनी प्रथम,मितांशी तोलम्बिया द्वितीय एवं गणपत रेगर तृतीय रहे। लोक गायन (समूह) में निखिल गौड़ बिजोलिया प्रथम, यशोदा माली मांडल द्वितीय, प्रकाश लोहार जहाजपुर तृतीय एवं लोक नृत्य (समूह) में चंद्र प्रकाश ग्रुप आसींद प्रथम, सुमन मीणा ग्रुप कोटडी द्वितीय, आरती जाट ग्रुप मांडल तृतीय रही। अलगोजा में फोरू लाल माली,भपंग में कमल बारेठ एवं खड़ताल में अथर्व वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता युवाओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन प्रतिष्ठा ठाकुर एवं अक्षय जोशी ने किया। आयोजन में सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश कोली, हरीश पंवार, सुनील डीडवानिया, श्याम लाल खटीक,विजयपाल वर्मा, राजेन्द्र कुमार शर्मा,डॉ. दीपक मीणा, सत्यनारायण स्वर्णकार, मनमोहन सोनी, सुनीता मीणा आदि का सहयोग रहा।