भीलवाड़ा व बुन्दी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों की सेमिनार का हुवा आयोजन-

Update: 2024-12-15 16:48 GMT


 भीलवाड़ा। मुख्यालय पर राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें भीलवाड़ा व बुन्दी न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। वर्कशॉप का आयोजन भीलवाड़ा सभागार सभागार में किया गया । वर्कशॉप की अध्यक्षता श्रीमान मदन गोपाल व्यास , न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा की गई । सेमिनार में श्री अजय शर्मा जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा, श्री अजय शुक्ला जिला एवं सेशन न्यायाधीश बूंदी सहित भीलवाड़ा व बूँदी के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

सेमिनार में राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के निर्देशानुसार दिन प्रतिदिन न्यायालय में काम आ रही सिविल व आपराधिक नियम 2018 के विभिन्न प्रावधानों एवं न्यायिक कार्रवाई में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म व वीसी के माध्यम से लिए जाने वाले बयान व अन्य कार्रवाई के संबंध बनाए गए नियमों व प्रक्रिया पर चर्चा की गई। उक्त बिंदुओं पर न्यायिक अधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गये एवं माननीय न्यायाधिपति द्वारा भी उक्त बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया । माननीय न्यायाधिपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालय की कार्रवाई के लिए सिविल व आपराधिक नियम 2018 बहुत सहायक है व भविष्य में न्यायालय की कार्रवाई को डिजिटल किया जाना है ऐसे में विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म व वीसी के लिए बनाये गए नियम कार्रवाई के लिए सहायक सिद्ध होंगे। कार्रवाई के अंत में श्री नरेंद्र सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

Tags:    

Similar News