हरनारायण माली बने महासभा के प्रदेश सचिव
भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता में जयपुर स्थित सोड़ाला में हीरावैली रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली की अनुशंषा पर प्रदेश संगठन महामंत्री (मुख्यालय) भवानीशंकर माली ने भीलवाड़ा निवासी व नगर निगम महापौर के पीए हरनारायण माली को प्रदेश सचिव नियुक्त किया। हरनारायण माली युवा महासभा के वर्तमान में जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। साथ ही माली को प्रदेश कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान करने का निर्देश दिया गया। माली के प्रदेश सचिव बनने पर भीलवाड़ा माली समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।