आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दिये कार्मिकों को निर्देश

By :  vijay
Update: 2024-12-20 11:24 GMT

भीलवाडा,। राज्य सरकार द्वारा आमजन को निःशुल्क जांच व उपचार जैसी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के दौरान शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित किए जा रहे शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आने वाले अधिकाधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार कर लाभ पहुंचाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को दिये।

इस दौरान उन्होंने मरीजों से शिविर में प्राप्त हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध जानकारी प्राप्त कर फीडबेक लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अनुसार आमजन को कैम्पों में अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिले इसके लिए चिकित्सा विभाग की टीम पूरी तरह से प्रयासरत है। इस दौरान शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

Similar News