भाविप भवन पर सुपरस्पेशयालिटी शिविर आज, अहमदाबाद से आएंगे डॉक्टर
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, की विवेकानन्द शाखा एवं जायडस हॉस्पिटल, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा परामर्श शिविर 21 दिसम्बर शनिवार सुबह 9.45 बजे शास्त्रीनगर स्थित भारत विकास भवन पर लगाया जाएगा। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि राकेश पाठक महापौर - नगर निगम, विशिष्ट अतिथि डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। शिविर में जायडस हॉस्पिटल, अहमदाबाद के विशेषज्ञों के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील थानवी (सीनीयर कार्डियोलॉजिस्ट), पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. हार्दिक कोटेचा (सीनीयर गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट) अस्थमा, फेफड़े एवं साँस रोगों के विशेषज्ञ डॉ. जीतेन्द्र कोटडीया (सीनीयर पल्मोनोलॉजिस्ट), मस्तिष्क एवं कमर के रोगों के विशेषज्ञ डॉ. रवि चौहान (न्यूरो - स्पाइन सर्जन ) परामर्श देंगे। शिविर को लेकर शाखा अध्यक्ष बालमुकुन्द डाड, महिला संयोजिका अन्नू हिम्मतरामका, शिविर प्रभारी मनोज माहेश्वरी, शिवनारायण ईनाणी, वित्त सचिव भैरुलाल अजमेरा जुटे है।