शुक्रवार को मांडल और सहाड़ा में हुआ शिविरों का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-20 13:07 GMT

भीलवाड़ा,  । प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले की मांडल और सहाड़ा पंचायत समितियों में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत शिविर आयोजित हुए। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा ने मांडल पंचायत समिति में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और लम्बित परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी मांडल सी एल शर्मा ने बताया कि मांडल में सुशासन सप्ताह के तहत लगे शिविर में 376 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 346 परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहाड़ा पंचायत समिति में लगे शिविर में 665 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 589 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं ग्रामीणजन को दी गई। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से उनका समय और पैसा दोनों की बचत हो रही हैं।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।