युवाओं की आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए आयोजित किया गया सेन युवा सम्मेलन*

Update: 2024-12-22 13:59 GMT


भीलवाड़ा,

सेन समाज युवा सम्मेलन  नारायणी धाम सेन समाज भीलवाड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें सेन समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम नारायणी माता-संत श्री सेनजी महाराज की पूजा करके दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद सेन समाज से आए हुए युवाओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए विचारों और सपनों को साझा किया स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं के बारे में कहा था कि जिधर युवा चलेगा, उधर देश चलेगा, और युवा जैसा चाहेगा, वैसे ही समाज चलेगा यह विचार सेन युवा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष विकास सेन,पांसल द्वारा प्रस्तुत किए साथ हि कहा कि सेन युवा एकता मंच युवाओं को व्यापार,राजनीतिक क्षेत्र में तन,मन,धन से सहयोग करने के लिए तैयार है भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यशोवर्धन सेन ने युवाओं से संगठित होकर एक दिशा और एक सोच के साथ मिलकर चलने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि देश आज युवाओं के भरोसे है और समाज को सही दिशा और दशा बदलने के लिए युवाओं को प्रयास करने चाहिए बनेड़ा क्षेत्र से आए युवा अश्विन ने युवा शक्ति का आव्हान करते हुए एक कहा कि यदि हम किसी भी कार्य की योजना संगठित होकर बनाते हैं, तो हमारी शक्ति और प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है नारायणी धाम सेन समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित सेन ने सेन समाज से एक महत्वपूर्ण आग्रह किया जिसमें उन्होंने समस्त सेन समाज से नारायणी धाम स्थान से जुड़ने का आग्रह किया है। इस आग्रह का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिससे सेन समाज के सदस्य एकजुट होकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए काम कर सकें अंत में राष्ट्रीय नाई महासभा ने कार्यकारणी विस्तार करते हुए दिनेश सेन,कांदा भीलवाड़ा को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया वह राष्ट्रीय सेन समाज युवा संगठन ने यशोवर्धन सेन,भीलवाड़ा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया इस सूचना से समस्त सेन समाज भीलवाड़ा मे हर्ष का माहौल है इसी कड़ी में सेन युवा एकता मंच ने मनोनीत पदाधिकारियों का गौरव का प्रतीक भगवा दुपट्टा वह माला पहना कर सम्मान किया, आयोजन की सफलता के लिए महादेव सेन,पांसल ओर सुनील सेन,गुलमंडी का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनके मार्गदर्शन ओर सहयोग से आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया  

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।