चारभुजा मंदिर में हठीले हनुमान जी को चढ़ाया ऊनी चौला
By : vijay
Update: 2024-12-24 11:39 GMT
भीलवाड़ा संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में सर्दी और शीत लहर को देखते हुए हठीले हनुमान जी को गर्म ऊनी चौला चढ़ाया गया। हनुमान जी को भक्तों द्वारा मौसम अनुसार चौला चढ़ाया जाता हैं।