भामस ने की मजदूर कॉलोनी की मांग

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 10:12 GMT

 भीलवाड़ा BHN भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी ने  सांसद दामोदर अग्रवाल  से मुलाकात कर मजदूरों के आवास हेतु कॉलोनी की मांग की। बताया गया कि भीलवाड़ा टेक्सटाईल हब है, जिसमें लगभग 70 हजार मजदूर कार्यरत है। जिनके लिए किसी भी प्रकार की कोई कॉलोनी नहीं है। अतः कोलोनी बनाकर रियायती दर पर मजदूरों को मिले इस हेतु सरकार से मांग की।

प्रदेश विधि सलाहकार व वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभाष चौधरी ने कहा कि लगभग 50 वर्ष पहले 500 मकानों की मजदूर कोलोनी बनाकर मजदूरों को आवंटित किये थे, परन्तु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने मजदूरों हेतु आवास की तरफ ध्यान नहीं दिया, भीलवाड़ा की पहचान टेक्सटाईल सिटी से है। परन्तु टेक्सटाईल श्रमिकों हेतु एक भी कॉलोनी नहीं है और यह भी मांग की कि रिको ऐरिये मंे जो अशांति फैली हुई है, उसका भी तुरन्त समाधान हो।

कन्हैयालाल माली ने बताया कि सांसद  ने सरकार व प्रशासन से उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया। भामस ने डायरेक्टर मेडिकल एवं हेल्थ सांईस को पत्र लिखकर ई.एस.आई. हॉस्पिटल भीलवाड़ा को ई.एस.आई. कॉर्पोरेशन केन्द्र के अधीन स्थानान्तरित करने की मांग हेतु लिखा, जिसमें कई श्रमिकों व उनके परिवारों को जो कि ई.एस.आई. से जुड़े हुये है, बेहतर सुविधा मिल सके। पूर्व में भी कई जिलों में केन्द्र के अधीन संचालित हो रहे है।

Similar News

शोक संदेश