भीलवाड़ा से गुजरने वाली कई ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

Update: 2025-01-05 02:46 GMT


भीलवाड़ा से होकर चलने वाली की ट्रेनों में यात्री भर बढ़ने  के चलते अतिरिक्त कोच लगाए गए हे जिसे दिल्ली उदयपुर ,इंदौर कोलकाता आदि की यात्रा करने वालो को सुविधा मिलेगी

यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दस जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके तहत तत्‍काल प्रभाव से 31 जनवरी तक दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20473 दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस तथा एक फरवरी तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20474 उदयपुर सिटी दिल्‍ली सरायरोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में सेकंड एसी एवं थर्ड एसी का एक-एक अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।

वहीं 31 जनवरी तक गाड़ी संख्‍या 12991/12992 उदयपुर सिटी जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में सेकंड सीटिंग का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा। वहीं छह से 27 जनवरी तक मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन कोलकाता एक्‍सप्रेस तथा नौ से 30 जनवरी तक कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19607 कोलकाता मदार जंक्‍शन एक्सप्रेस में सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा। जबकि 31 जनवरी तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी खजुराहो एक्‍सप्रेस एवं दो फरवरी तक खजुराहो से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19665 खजुराहो उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में सामान्‍य श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा। इसी तरह 31 जनवरी तक जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस एवं 03 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14802 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्‍त कोच लगेंगे। तत्‍काल प्रभाव से एक फरवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर भगत की कोठी एक्‍सप्रेस एवं दो फरवरी तक भगत की कोठी से चलने वाली गाड़ी 12466 भगत की कोठी इंदौर एक्‍सप्रेस में स्‍लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।

31 जनवरी तक जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09721 जयपुर उदयपुर स्‍पेशल एवं एक फरवरी तक गाड़ी संख्‍या 09722 उदयपुर सिटी जयपुर स्‍पेशल में सामान्‍य श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा। जबकि पांच से 26 जनवरी तक चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल तथा छह से 27 जनवरी तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल में स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

चार से 25 जनवरी तक चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09653 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल तथा पांच से 26 जनवरी तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09654 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल में स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा। तत्‍काल प्रभाव से 29 जनवरी तक अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर सोलापुर स्‍पेशल तथा 30 जनवरी तक सोलापुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर-अजमेर स्‍पेशल में स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

Similar News