गैस टैंकर में घुसी जीप, दो लोगों की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-06 11:51 GMT

पाली । जिले के सुमेरपुर शहर से जुड़े नेशनल हाइवे पर स्थित पालड़ी जोड के निकट सोमवार दोपहर काे एक जीप आगे चल रहे गैस टैंकर में घुस गई। हादसे में दो लोगों की  मौत हो गई । 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था की जीप के आगे की सीट पर बैठे दो जने बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पहुंची शिवगंज व सुमेरपुर सदर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी मनमन्थ आढा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहनों को साइड में कर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Similar News